छात्रों को हाउस ड्रेस के रूप में मिला दिवाली गिफ्ट

प्रति शनिवार को हो रहा है क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
सरायपाली :- शासकीय हाई स्कूल रोहिना में विगत दिनों विविध कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों को हाउस ड्रेस के साथ-साथ प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार का वितरण रोहिना सरपंच धनुर्जय मरकाम, उपसरपंच त्रिनाथ सेठ एवं संस्था प्रमुख अजय कुमार जायसवाल के हाथों किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्याख्याता कमलेश साहू ने बताया कि जन समुदाय के सहयोग से सीमित संसाधन के बावजूद स्कूल में सुंदर शैक्षिक वातावरण तैयार किया जा रहा है। पिछली बार स्कूली छात्रों को मनोज जैन द्वारा जूता-मोजा एवं लक्ष्मीकांत सहायता द्वारा पानी बाटल प्रदान किया गया था और इस बार समाजसेवी मनोज अग्रवाल एवं सौरभ गोयल द्वारा सभी छात्रों के लिए हाउस ड्रेस प्रदान किया गया। स्कूली छात्र दीपावली गिफ्ट पाकर काफी खुश हुये। इस दिन ‘तैयारी प्रतियोगी परीक्षा की’ एवं ‘बढ़ते कदम’ अभियान के तहत क्विज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया जिसमें हाई स्कूल विभाग में प्रथम दिव्या राणा, द्वितीय खुशबू यादव, मिडिल विभाग में प्रथम समीर चौहान, द्वितीय दीपक राणा ने हासिल की। इस कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अपनी भागीदारी निभाने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष नेपाल साहू द्वारा त्रैमासिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय स्थान हासिल करने वाले छात्रों को पेन और पेंसिल प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सिरपुर महासमुंद में आयोजित तीन दिवसीय रेडक्रॉस शिविर में काउंसलर क्रांति कुमार साहू के नेतृत्व में अजय राणा, अनिल ओगरे, संदीप सेठ, सुमित यादव ने भाग लिया जिन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दिन सभी छात्रों को सरपंच द्वारा नेवता भोज के तहत खीर पुड़ी वितरित किया गया। इस अवसर पर शिक्षक लक्ष्मण पटेल, एके पटेल, एसके पटेल, उस्ताद अली, कैलाश कमार, लीला पटेल, कन्हैया बरिहा आदि भी उपस्थित थे।







Users Today : 11
Users Yesterday : 26