सरायपाली। शुभा सेवा संस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड सरायपाली एवं माधव कृपा ट्रस्ट सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान में मिडिल स्कूल सिरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं एवं स्वास्थ्य जागरूकता प्रदान करना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सिरपुर की सरपंच सन्नी नायक, डॉ. सुजाता पटेल, डॉ. भागेश्वर पटेल एवं डॉ. नीतिष कुमार पटेल (शुभा नर्सिंग होम) की उपस्थिति में हुआ। शुभा नर्सिंग होम की डॉक्टरों की टीम ने शिविर में सेवाएं दीं। इस दौरान 55 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभ प्राप्त किया।शिविर में कमजोरी, जोड़ों के दर्द, सर्दी-खांसी, अस्थमा, शुगर, बीपी, चर्म रोग, रक्ताल्पता, मासिक धर्म संबंधी समस्याएं एवं गर्भवती माताओं की जांच की गई। सभी मरीजों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को शुभा सेवा संस्थान द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क सोनोग्राफी, सिजेरियन एवं सामान्य प्रसव से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी दी गई। साथ ही प्रसव पूर्व व प्रसव पश्चात देखभाल के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। संस्थान की ओर से निःशुल्क रक्त जांच, बेबी किट वितरण, चर्म रोग परामर्श, एम्बुलेंस सुविधा एवं आयुष्मान योजना से निःशुल्क इलाज के बारे में भी जानकारी दी गई।
शिविर के समापन पर उपस्थित सभी जनों ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर डॉ. सुजाता पटेल, डॉ. भागेश्वर पटेल एवं डॉ. नीतिष कुमार पटेल ने कहा कि शुभा सेवा संस्थान ग्रामीण अंचल में महिला स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत रहेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान आगे भी नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविर और जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिससे समाज स्वास्थ्यवान और सशक्त बन सके।







Users Today : 12
Users Yesterday : 26