सरायपाली। स्थानीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने और ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से शुभा सेवा संस्थान सरायपाली द्वारा निरंतर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में दिनांक 02 नवंबर, रविवार को शासकीय प्राथमिक शाला सिरसोभा स्कूल प्रांगण में शुभा सेवा संस्थान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड सरायपाली तथा माधव कृपा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत सिरसोभा की सरपंच ताराबाई चौहान, उत्तरा पटेल, अंचल के गणमान्य नागरिकों तथा शुभा नर्सिंग होम की डॉक्टर टीम—डॉ. सुजाता पटेल, डॉ. भागेश्वर पटेल एवं डॉ. नीतिष कुमार पटेल—की उपस्थिति में किया गया। शिविर में शुभा नर्सिंग होम, सरायपाली की अनुभवी चिकित्सक टीम ने विभिन्न रोगों की जांच कर मरीजों को परामर्श व दवाएं प्रदान कीं। इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ अंचल के 75 से अधिक लोगों ने उठाया। शिविर के दौरान कमजोरी, जोड़ों का दर्द, सर्दी-खांसी, दमा-अस्थमा, शुगर, बीपी, चर्म रोग, घेघा, थायराइड, एनीमिया, मासिक धर्म संबंधी समस्याओं के साथ गर्भवती माताओं की विस्तृत जांच की गई। संस्थान की ओर से जांच उपरांत आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। गर्भवती माताओं को शुभा सेवा संस्थान द्वारा संचालित निःशुल्क सोनोग्राफी, सामान्य एवं सिजेरियन प्रसव से जुड़ी सुविधाओं तथा प्रसव पूर्व एवं प्रसव पश्चात देखभाल के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त निःशुल्क खून जांच, बेबी किट वितरण, चर्म रोग परामर्श, एम्बुलेंस सुविधा एवं आयुष्मान योजना के तहत निःशुल्क उपचार की जानकारी भी दी गई। शिविर परिसर में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण कर स्वच्छ एवं हरित वातावरण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर डॉ. सुजाता पटेल, डॉ. भागेश्वर पटेल और डॉ. नीतिष कुमार पटेल ने बताया कि शुभा सेवा संस्थान महिला स्वास्थ्य जागरूकता, छात्रों की शिक्षा-संबंधी सहायता, स्वास्थ्य सेवा विस्तार और पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा। आने वाले समय में संस्थान द्वारा अनेक स्वास्थ्य शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है, ताकि समाज अधिक स्वास्थ्य जागरूक, सक्षम और सशक्त बन सके। संस्थान ने इन सेवाओं को सफल बनाने के लिए जनसहयोग की भी अपील की।







Users Today : 40
Users Yesterday : 26