December 6, 2025 12:21 pm

Home » छत्तीसगढ़ » एसआईआर के नाम पर एपीके इंस्टाल करवा रहे साइबर ठग, मांग रहे ओटीपी

एसआईआर के नाम पर एपीके इंस्टाल करवा रहे साइबर ठग, मांग रहे ओटीपी

14 Views

सावधानी बरतें: मतदाता सूची अपडेट करने का चल रहा काम

रायपुर. साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी करने का नया तरीका ढूंढ लिया है। अब एसआईआर के नाम पर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें कॉल करके एसआईआर के फार्म के नाम पर ओटीपी मांगा जा रहा है। दरअसल इसके जरिए एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर ऑनलाइन ठगी करने की तैयारी है। शहर में कई लोगों के पास इस तरह के कॉल आ चुके हैं। हालांकि वे साइबर ठगों के झांसे में नहीं आए। अपनी सतर्कता के चलते ठगी के शिकार होने से बच गए हैं। एसआईआर के तहत मतदाता सूची अपडेट किया जा रहा है।

इसका फायदा उठाने साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। साइबर ठग एसआईआर फार्म या इसी नाम से कॉल करके आपसे ओटीपी नंबर मांगते हैं। इसके बाद झांसा देकर एसआईआर फाइल नाम से फर्जी एसआईआर डॉट.एपीके इंस्टाल कराते हैं। इस दौरान ठग सरकारी जैसे दिखने वाले नामों और लोगो का इस्तेमाल करते है। यह देखकर कोई भी भ्रमित हो जाता है।

साइबर ठग किसी भी तरह से एपीके फाइल इंस्टाल करवाने में सफल हो जाते हैं, तो उन्हें मोबाइल का एक्सेस मिल जाता है। इसके जरिए फोटो, वीडियो, फोन बुक आदि डेटा ले सकता है। अगर ऑनलाइन भुगतान का सिस्टम एक्टिव होता है, तो बैंक खाते से पूरी रकम निकाल लेते हैं।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *