December 6, 2025 1:09 pm

Home » स्वास्थ्य » सोनोग्राफी आधारित आपातकालीन निर्णय एवं सफल प्रसव ओम हॉस्पिटल सरायपाली में

सोनोग्राफी आधारित आपातकालीन निर्णय एवं सफल प्रसव ओम हॉस्पिटल सरायपाली में 

44 Views

सरायपाली।NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल ओम हॉस्पिटल सरायपालीमें विगत दिनों 36 सप्ताह की एक गर्भवती महिला सोनोग्राफी हेतु ओम हॉस्पिटल में आई थीं। उनकी जाँच स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका अग्रवाल (Gynaecologist) द्वारा की गई।सोनोग्राफी में गंभीर ओलिगोहाइड्राग्नियोस (Severe Oligo), बच्चे की गर्दन में नाल के दो चक्कर (Two loops of cord around the neck) तथा नाल के कसकर बंधे होने (Umbilical cord tie) की स्थिति पाई गई, जो गर्भ में बच्चे के लिए जानलेवा खतरा बन सकती थी। यदि 1-2 दिन और देरी हो जाती तो बच्चा गर्भ में ही दम तोड़ देता निश्चित रूप से देखा जाए तो स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, डॉ. दीपिका अग्रवाल ने तुरंत ऑपरेशन (LSCS) की सलाह दी। परिजनों को पूरी स्थिति समझाई गई और वे ऑपरेशन के लिए सहमत हो गए। समय रहते किए गए ऑपरेशन के बाद बच्चा और माँ दोनों सुरक्षित हैं। उक्त ऑपरेशन को डॉ.दीपिका अग्रवाल की सूझ-बूझ, अनुभव और त्वरित निर्णय के कारण आज माँ और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। मरीज के परिजनों ने डॉ. दीपिका अग्रवाल और ओम हॉस्पिटल के पूरे स्टाफ के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।

और इस असंभव कार्य को ओम हॉस्पिटल के स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका अग्रवाल द्वारा संभव किया गया है, तथा मां और बच्चे को नई जिंदगी मिली है।स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाइवे, सरायपाली (छ.ग.)आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता संपर्क करें :- Ph-07725-299360, Mob-8370008558, 7416161671

हमारे अन्य ब्रांच-ओम हॉस्पिटल,एच. पी. पेट्रोल पम्प के पास महादेवघाट, रायपुर (छ.ग.) संपर्क – 83700-08551

ओम हॉस्पिटल हटा ग्राउंड के सामने, जगदलपुर (बस्तर) संपर्क – 8435908123,ओम हॉस्पिटल खरोरा रोड, बहेसर (तिल्दा) संपर्क- 7000374946, 9302734809

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *