सख्ती नहीं…संवेदना की भी सीख: पुलिस गढ़ रही है भविष्य की हरी विरासत
ग्वालियर (मध्य प्रदेश). पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) में अनुशासन के साथ प्रकृति संरक्षण का संस्कार भी सिखाया जा रहा है। यहां पीपल, बरगद व नीम के संगम से बनी 108 त्रिवेणियां रोपी गई हैं। 17 एकड़ में फैले गार्डन में हर दिन नई हरियाली जुड़ रही है।

पीटीएस एसपी अखिलेश रेनवाल ने बताया कि शास्त्रों में त्रिवेणी रोपण का फल यज्ञ के समान माना गया है। संस्थान का लक्ष्य 251 त्रिवेणियां लगाने का है, जिन्हें पारंपरिक विधि से रोपा जा रहा है। पीपल का पौधा एक फीट, बरगद पांच फीट और नीम दो से ढाई फीट ऊंचाई का लगाया गया है, ताकि उनकी बढ़त संतुलित रहे। अब तक 324 पौधे रोपे जा चुके हैं, जिन्हें 108 त्रिवेणियों के रूप में विकसित किया गया है।

औषधीय और फलदार पौधे भी लगाए
परिसर में 86 औषधीय व 15 हजार फलदार पौधे लगाए गए हैं। सिंचाई के लिए ड्रिप इरीगेशन व्यवस्था तैयार की जा रही है। ये त्रिवेणियां न सिर्फ हवा को शुद्ध करेंगी, बल्कि घनी छांव पक्षियों का आश्रय बनेगी और गर्मियों में परिसर को प्राकृतिक ठंडक देगी।







Users Today : 9
Users Yesterday : 26