December 6, 2025 11:00 pm

Home » छत्तीसगढ़ » टोकन के नाम से किसान परेशान न हो,समितियों का सहयोग ले

टोकन के नाम से किसान परेशान न हो,समितियों का सहयोग ले

27 Views

महासमुंद. किसान का टोकन नहीं कट पाने के कारण किसान मनबोध बागबाहरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोडरीदादर सेनभांठा के निवासी ने परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।

सोशल मीडिया में वायरल खबर के संबंध में उपपंजीयक सहकारी समिति ,महासमुंद ने बताया कि उक्त किसान समिति में टोकन कटाने नहीं आया था। उनके द्वारा समिति के किसी सदस्य से भी सहयोग नहीं लिया गया। खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव ने कहा कि जिले में 182 धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी सुचारु रूप से जारी है। अभी तक इस वर्ष पंजीकृत 1 लाख 58 हजार 983 किसानों में से 31 हजार 487 किसानों ने बिना किसी परेशानी के धान विक्रय किया है। टोकन तुहर और सहकारी समिति के माध्यम से किसानों का टोकन काटा जा रहा है। अभी तक जिले में लगभग 20 प्रतिशत किसानों ने बिना किसी परेशानी के धान विक्रय किया है। जो राज्य में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि आगे भी समय सीमा अंतर्गत खरीदी जारी रहेगी। जिला प्रशासन ने किसानों से अपील किया है कि किसी भी तरह के भ्रम से बचे और जरूरत पड़ने पर टोकन काटने में सहकारी समिति का सहयोग लें। समिति प्रबंधक को इस संबंध में निर्देशित किया गया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के मंशानुरूप महासमुंद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य पूरी ’पारदर्शिता, सुरक्षा और सुचारूता’ के साथ निरंतर जारी है। धान खरीदी के 16वां दिन जिले के 182 धान उपार्जन केंद्रों में कुल 1,64,161 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है तथा 05 दिसम्बर को 212.92 टन धान की खरीदी की गई। इस तरह कुल खरीदी 1,64,374 टन पहुंच गया है। किसान समर्थन मूल्य पर धान का उचित दाम मिलने से उत्साहित है तथा किसानों द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से टोकन कटवाकर शांतिपूर्वक अपनी उपज विक्रय के लिए ला रहे हैं।

 

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *