December 10, 2025 4:56 pm

Home » Uncategorized » अग्रवाल परिचय सम्मेलन रायपुर आयोजन में पिथौरा समाज की सहभागिता पर बनी सहमति

अग्रवाल परिचय सम्मेलन रायपुर आयोजन में पिथौरा समाज की सहभागिता पर बनी सहमति

271 Views

अग्रवाल समाज पिथौरा के अध्यक्ष  अनुप अग्रवाल ने इस पहल की सराहना की और इसे ‘अनुकरणीय पहल’ बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजन समाज के विवाह योग्य युवा-युवतियों को उनके मनोनुकूल जीवन साथी चुनने में अच्छी मदद करेंगे और रिश्ते ढूंढने की प्रक्रिया को सरल बनाएंगे

पिथौरा। अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए 10 और 11 जनवरी 2026 को निरंजन लाल रामस्वरूप भवन, रायपुर में प्रस्तावित अग्रवाल एजुकेटेड विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु आयोजकों की केंद्रीय टीम ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में, आयोजक टीम ने पिथौरा अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की, जिसमें पिथौरा समाज की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

​रायपुर से आए केंद्रीय टीम का नेतृत्व कर रहे  कन्हैया अग्रवाल ने पिथौरा के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि विवाह योग्य आयु वर्ग के प्रत्येक युवक और युवती इस प्रतिष्ठित परिचय सम्मेलन में अनिवार्य रूप से भाग लें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश भर से बड़ी तादाद में अग्रवाल समाज के लोगों को एक मंच पर लाएगा।यह भव्य आयोजन वैवाहिक रिश्ते जोड़ने के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण और सशक्त मंच साबित हो सकता है। युवाओं को अपने जीवन साथी चुनने के लिए इससे बेहतर अवसर नहीं मिलेगा  कन्हैया अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित अग्रबंधुओं से कहा।

​पिथौरा समाज ने दिया पूरा समर्थन

बैठक को संबोधित करते हुए, अग्रवाल समाज पिथौरा के अध्यक्ष  अनुप अग्रवाल ने इस पहल की सराहना की और इसे ‘अनुकरणीय पहल’ बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामूहिक आयोजन समाज के विवाह योग्य युवा-युवतियों को उनके मनोनुकूल जीवन साथी चुनने में अच्छी मदद करेंगे और रिश्ते ढूंढने की प्रक्रिया को सरल बनाएंगे।

अध्यक्ष अनुप अग्रवाल ने केंद्रीय पदाधिकारियों को पूर्ण आश्वासन दिया कि पिथौरा क्षेत्र से इस महत्वपूर्ण आयोजन में पर्याप्त संख्या में लोग शामिल होंगे और वे सम्मेलन को सफल बनाने में हर संभव सहयोग करेंगे।

​इस बैठक में पिथौरा अग्रवाल समाज के कई प्रमुख और सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य रूप से  रमेश चंद्र अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल,  रेदास गोयल,  नरेश सिंघल,  कैलाश अग्रवाल,  राजेश गोयल,  संदीप अग्रवाल,  अनिल अग्रवाल (टुकटुक) सहित कई अन्य अग्रबंधु शामिल थे।

​केंद्रीय टीम में रायपुर से  कन्हैया अग्रवाल के साथ डॉक्टर निर्मल अग्रवाल तथा बागबाहरा से  मनोज एस गोयल झलप भी आए थे। इन सभी सदस्यों ने भी सभा को संबोधित किया और पिथौरा समाज के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।

​यह परिचय सम्मेलन समाज के युवाओं को एक ही स्थान पर मिलने और बातचीत करने का मौका देगा, जिससे वैवाहिक संबंधों को स्थापित करने में आसानी होगी और समाज में एकता का संदेश जाएगा।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *