सरायपाली। धान परिवहन में अनियमितता पाए जाने पर सिगबहाल उपार्जन केंद्र के तीन कर्मचारी व एक राइस मिलर्स के खिलाफ के सिंघोंड़ा थाना में पुलिस ने धारा 318 (3),318(4), 61(2) के तहत एफ आई आर दर्ज की है। उक्त कार्यवाही कलेक्टर विनय लंगेह के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुपमा आनंद के मार्गदर्शन में राजस्व,खाद्य विभाग के संयुक्त टीम के प्रयास से बड़ी कार्रवाई हुई है।
जानकारी अनुसार जि.सह.कें. बैंक शाखा सरायपाली के पर्यवेक्षक लक्ष्मण पिता लोचन पटेल ने सिघोंड़ा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है, कि धान उपार्जन केंद्र सिंगबहाल में 20 दिसंबर 2025 की शाम लगभग छह बजे धान उपार्जन केंद्र सिंगबहाल में धान की हेराफेरी की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर खाद्य निरीक्षक अविनाश दुबे एवं तहसीलदार श्रीधर पंडा तत्काल मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान उपार्जन केंद्र के प्रभारी बुद्धिवंत प्रधान से डीओ,डीएम राईस मिलर गेट पास तथा तौल पत्रक प्रस्तुत करने को कहा गया। जिस पर प्रभारी द्वारा डीओ,डीएम प्रस्तुत किया गया जिसका जांच करने पर दस्तावेजों में कई गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
जांच में पाया गया कि डीओ के अनुसार भोलेनाथ इंडस्ट्रीज छुईपाली के लिए 350 क्विंटल धान के लिए डीओ तथा डीएम में कुल 875 बोरी धान दर्शाई गई थी। किंतु जब मौके पर मौजूद ट्रक की जांच की गई तो ट्रक क्रमांक सीजी 06एचबी4361 में केवल 500 बोरी धान ही लोड पाया गया। इस प्रकार निर्धारित मात्रा से कम धान का परिवहन कर शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया गया।
संयुक्त जांच दल द्वारा सहकारी समिति मर्यादित सिंगबहाल के धान उपार्जन केंद्र से मिल भोलेनाथ इंडस्ट्रीज छुईपाली को जारी डीओ और डीएम के आधार पर किए जा रहे परिवहन से संबंधित सभी दस्तावेजों, रजिस्टरों एवं सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बुद्धिवंत प्रधान, हेमंत साहू तथा गिरजाशंकर भोई द्वारा जानबूझकर तय डीएम से कम धान ट्रक में लोड किया गया। इस पूरे कृत्य में भोलेनाथ इंडस्ट्रीज छुईपाली के संचालक आशीष अग्रवाल की भी सक्रिय भूमिका पाई गई।
इस मामले में बुद्धिवंत प्रधान पिता लिंगराज प्रधान (36), निवासी कोईलबहाल; हेमंत साहू पिता रिमांच साहू(31), निवासी कोईलबहाल; गिरजाशंकर भोई पिता विजय कुमार भोई(37), निवासी बलेंडा तथा आशीष अग्रवाल निवासी छुईपाली, थाना सिंघोड़ा, की संलिप्तता पाई गई है।
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुपमा आनंद ने बताया कि उनकी टीम पेट्रोलिंग के दौरान सिंगबहाल की ओर जा रही थी, तभी एक ट्रक संदिग्ध अवस्था में मिला। ट्रक चालक से डीओ संबंधी जानकारी लेने पर संदेह उत्पन्न हुआ। इसके बाद राजस्व एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच कराई गई, जिसमें धान परिवहन में अनियमितता स्पष्ट रूप से सामने आई। ट्रक को थाने में सुपुर्द कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है।






Users Today : 10
Users Yesterday : 43