सरायपाली। हिन्दू समाज के तत्वावधान में नगर में आज 25 दिसंबर 2025, गुरुवार को भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन अग्रकुंज परिसर, थाना रोड, सरायपाली में प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगा। आयोजन समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सम्मेलन में समाज की एकता, अखंडता, सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा सामाजिक विकास जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
आयोजकों ने बताया कि इस सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू समाज को एक सूत्र में पिरोते हुए सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करना तथा भावी पीढ़ी को अपनी गौरवशाली परंपरा और इतिहास से अवगत कराना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक विषयों पर वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे जाएंगे, जिससे समाज में सकारात्मक चेतना का संचार हो सके।
सम्मेलन में नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समाजजन के शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी सनातनियों से विशेष आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को देश और धर्म की रक्षा में बलिदान देने वाले वीर नायकों और नायिकाओं की वेशभूषा में सजाकर कार्यक्रम में साथ लाएं। इससे न केवल बच्चों को हमारे देश के वीर योद्धाओं और बलिदानियों के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि उपस्थित अतिथियों को भी भारतीय इतिहास की गौरवशाली गाथाओं से परिचित होने का अवसर प्राप्त होगा।
आयोजन समिति के अनुसार सम्मेलन के उपरांत दोपहर 2 बजे से सभी के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं और हिन्दू समाज की एकता एवं सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने में अपना योगदान दें। इस भव्य हिन्दू सम्मेलन को लेकर नगर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है और आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।






Users Today : 12
Users Yesterday : 43