August 19, 2025 2:22 am

Home » Uncategorized » कामिनी राणा कक्षा में प्रथम आने पर विधायक के हाथों सम्मानित

कामिनी राणा कक्षा में प्रथम आने पर विधायक के हाथों सम्मानित

101 Views

 

रोहिना हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

सरायपाली :- शासकीय हाई स्कूल रोहिना का दसवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत प्रतिशत रहा जिसमें पांच छात्रों ने प्रथम स्थान हासिल की।

 

कामिनी राणा ने 77.5% अंक हासिल कर कक्षा में प्रथम एवं नेहरू बारिक 68% अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बसना विकास खंड के प्रत्येक हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल में प्रथम आने वाले छात्रों को बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हाई स्कूल रोहिना से कु. कामिनी राणा को विधायक ने सम्मानित किया। प्राचार्य अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष कक्षा नवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने के बाद इस वर्ष कक्षा दसवीं के छात्रों को मिली शानदार सफलता उत्साह को बढ़ाने वाला है। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नेपाल साहू ने कहा कि शिक्षकों की मेहनत एवं स्कूल के प्रति समर्पण के चलते लगातार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देखने को मिल रहा है। व्याख्याता कमलेश साहू ने बताया कि जिला शिक्षाधिकारी महासमुंद द्वारा इस वर्ष बढ़ते कदम के नाम से साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट परीक्षा लिया गया जिसका सकारात्मक प्रभाव छात्रों पर पड़ा। साथ में स्कूल में वर्ष भर सहसंज्ञानात्मक गतिविधियां संचालित की गई जिसका सुखद परिणाम देखने को मिला। परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण किया गया जिसके चलते परीक्षा को लेकर छात्रों में झिझक एवं भय दूर हुआ। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर सरायपाली विधायक चातुरी नंद, विखं शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया, बीआरसीसी डॉ पूर्णानंद मिश्रा, एबीईओ बद्री विशाल जोल्हे, विनोद कुमार शुक्ला, लोकेश्वर कंवर एवं संकुल प्रभारी पीएन ठाकुर, संकुल समन्वयक संतलाल चौहान, एसएमडीसी अध्यक्ष नेपाल साहू, सरपंच धनुर्जय मरकाम, व्याख्याता क्रांति कुमार साहू, सहायक शिक्षक कैलाश कमार, सियाराम साहू, लीला पटेल, कन्हैया बरिहा, प्रधान पाठक अनिल पटेल एवं शिक्षक एसके पटेल आदि ने बधाई दी है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *