सीधे कीजिए बात: 40 सेकंड के मैसेज को लेकर हो रही थी लोगों को परेशानी
नई दिल्ली. अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज वाली साइबर सुरक्षा जागरूकता कॉलर ट्यून अब फोन पर सुनाई नहीं देगी। संचार मंत्रालय के निर्देश पर टेलीकॉम कंपनियों ने इसे गुरुवार से बंद कर दिया। कॉल के दौरान यह ट्यून बजने के खिलाफ लोग शिकायत कर रहे थे। मंत्रालय का कहना है कि साइबर धोखाधड़ी से लोगों को जागरूक करने का अभियान पूरा हो चुका है। इसलिए ट्यून बंद करने का फैसला किया गया। लोगों की शिकायत थी कि 40 सेकंड का मैसेज हर कॉल से पहले बजता था। चाहे कितनी भी जरूरी कॉल हो, इसको सुनना मजबूरी बन गया था।
ट्रोल हुए थे बिग बी...सोशल मीडिया पर कॉलर ट्यून को लेकर लोगों ने अमिताभ को ट्रोल किया था। एक यूजर ने लिखा, ‘हम आपके फैन हैं, लेकिन फोन पर बोलना बंद करो भाई।’ इसके जवाब में अमिताभ ने कहा, ‘सरकार को बोलो भई, उन्होंने कहा, सो किया।’
ट्यून को बंद करने की मांग उठ रही थी।
यह था मकसद… टेलीकॉम कंपनियों ने सरकार के निर्देश पर हर आउटगोइंग कॉल से पहले चेतावनी संदेश के तौर पर यह कॉलर ट्यून शुरू की थी। इसमें लोगों को अनचाहे कॉल्स, संदिग्ध लिंक या ओटीपी साझा नहीं करने के लिए सावधान किया जा रहा था। इसका मकसद लोगों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचाना था।
