July 14, 2025 7:44 am

Home » Uncategorized » कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक

45 Views

अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश

महासमुंद.कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शाम 6 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य योजनाओं की व्यापक समीक्षा की। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीजों का बेहतर इलाज हमारी पहली प्राथमिकता है। चिकित्सक मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएं। मोतियाबिंद, क्षय व कुष्ठ रोगियों का अनिवार्य रूप से पंजीयन करें एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। बैठक में विभाग द्वारा चलाए जा रहे समस्त कार्यक्रमों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के निर्देश दिए है। साथ ही सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को मुख्यालय में ही रहकर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया, डीपीएम नीतू धृतलहरे, एवं सभी बीएमओ, समस्त नोडल अधिकारी व चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने इस दौरान शेष पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सेक्टर सुपरवाइजरों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अभियान चलाकर डोर-टू-डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने कहा। उन्होंने वय वंदन कार्ड निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिले में 993181 आयुष्मान कार्ड बनाए गए है, जो कुल लक्ष्य का लगभग 87 प्रतिशत है। कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान मातृत्व और शिशु मृत्यु दर पर कमी लाने के लिए प्रेगनेंसी के दौरान ही अतिरिक्त देखभाल करने के निर्देश दिए। मितानिन और एएनएम को नियमित रिपोर्टिंग के माध्यम से जानकारी देने कहा गया। साथ ही डिलीवरी के लिए पूर्व से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। विलेज हेल्थ कमेटी की नियमित बैठक करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके अलावा बैठक में नर्सिंग होम एक्ट के तहत अवैध क्लीनिकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, निर्धारित टीकाकरण व एनीमिया की जांच कर एनीमिक महिलाओं को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। इसी तरह शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत पूर्ण टीकाकरण, चिरायु की प्रगति व साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम की जानकारी ली।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *