June 16, 2025 10:06 pm

Home » Uncategorized » खबर का असर: रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू खबर के बाद मुनादी कराई निगरानी तेज,देखे वीडियो

खबर का असर:  रिहायशी इलाके में पहुंचा भालू खबर के बाद मुनादी कराई निगरानी तेज,देखे वीडियो

185 Views

शहरी क्षेत्र में भालू की आमद

देखे खबर के बाद मुनादी

पिथौरा। नगर के बागबाहरा रोड स्थित नाले के पास भालू के लगातार दो दिनों तक दिखने से आमजन में भय और दहशत का माहौल बना हुआ था। मार्निंग वॉक पर निकले लोग सहमे हुए थे और बच्चों-बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर परिवार चिंतित थे। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग की निष्क्रियता पर कड़ी नाराजगी जताई थी, क्योंकि विभाग ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया था।

खबर प्रकाशित होने के बाद वन विभाग ने लिया संज्ञान
इस खबर के प्रकाशन के बाद वन विभाग के प्रभारी रेंजर सालिकराम डडसेना ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इलाके में मुनादी कराई। उन्होंने आमजन को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की। प्रभारी रेंजर ने बताया कि वन विभाग की टीम लगातार निगरानी बनाए हुए है और शहरी क्षेत्र में भालू के कूच करते ही उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

भालू अपनी कुनबे में वापस चला गया
रेंजर डडसेना ने यह भी बताया कि भालू ने कुछ समय तक इलाके में विचरण किया, लेकिन अब वह अपनी कुनबे में वापस लौट गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम इलाके में गश्त बढ़ा रही है ताकि पुनः ऐसी घटना न हो और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वन विभाग की कार्रवाई से मिली राहत
खबर के प्रकाशन और वन विभाग की सक्रियता के बाद स्थानीय लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। हालांकि, वे वन विभाग से लगातार सतर्कता और बेहतर निगरानी की उम्मीद कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *