
देवेंद्र कुमार सिरमौर को पदोन्नति पर डिप्टी कलेक्टर पद की जिम्मेदारी
श्री देवेंद्र कुमार सिरमौर के कार्यकाल में तहसील पिथौरा(साँकरा) में प्रशासनिक पारदर्शिता और कड़े अनुशासन के चलते दलालों की गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लग गया था। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के कारण दलालों के लिए कोई स्थान नहीं बचा
पिथौरा तहसील में वर्तमान में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत श्री देवेंद्र कुमार सिरमौर को प्रशासन द्वारा पदोन्नत कर डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।
श्री सिरमौर की कार्यशैली सदैव पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं जनहित में रही है, जिसके चलते तहसील क्षेत्र में उनकी छवि एक आदर्श प्रशासनिक अधिकारी के रूप में स्थापित हुई है। उनकी पदोन्नति की सूचना मिलते ही क्षेत्र के नागरिकों, सहयोगी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है तथा उन्हें दूरभाष एवं अन्य माध्यमों से शुभकामनाएँ प्रेषित की जा रही हैं।
क्षेत्रवासियों का मानना है कि श्री सिरमौर जैसे ईमानदार एवं कर्तव्यपरायण अधिकारी की उपस्थिति से प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रहती है तथा अवांछित गतिविधियों पर स्वतः अंकुश लगता है। उनकी पदोन्नति प्रशासनिक सेवाओं में ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा के लिए एक प्रेरक उदाहरण है।
