July 14, 2025 8:57 am

Home » बस्तर » नक्सलगढ़ में बदलाव की बयार, आजाद हुए पहाड़ तो बीजापुर का ‘नंबी’ बनाने लगा पहचान

नक्सलगढ़ में बदलाव की बयार, आजाद हुए पहाड़ तो बीजापुर का ‘नंबी’ बनाने लगा पहचान

52 Views

मानसून में हर बूंद में नजर आ रही उम्मीद: बस्तर में हिंसा का दौर थमा तो खूबसूरती का नया पता बन गया है जलप्रपात, बारिश के बाद खिलने लगी है हरियाली

छत्तीसगढ़ के इस इलाके में कभी जाने का मतलब था जान जोखिम में डालना पर अब बदले हालात

जगदलपुर/ भोपालपटनम. कभी इस इलाके में कदम रखने का मतलब था जान जोखिम में डालना। लेकिन, अब बारिश की हर बूंद यहां उम्मीद की तरह गिरती है। पथरीली पहाड़ियों से फिसलती जलधाराएं 500 फीट नीचे गिरती हैं, तो सिर्फ पानी नहीं, बस्तर के बदलते भविष्य की आवाज़ भी सुनाई देती है। हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के सबसे ऊंचे जलप्रपात ‘नंबी’ की, जो अब नक्सलियों के कब्जे से पूरी तरह मुक्त है।

 

करीब 20 साल बाद यह इलाका पहली बार आम नागरिकों व पर्यटकों के लिए खोला जा रहा है। कुछ समय पहले तक नंबी की पहाड़ियों पर या तो सिर्फ सन्नाटा पसरा रहता था या गोलियों की आवाज गूंजती थी। हाल में सुरक्षाबलों ने करेगुट्टा पहाड़ पर सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया। अब हालात अब बदल चुके हैं। नंबी की चोटियां अब नेचर ट्रैकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग व रैपलिंग जैसे साहसिक पर्यटन के लिए तैयार हो रही हैं। मानसून की पहली फुहारों के साथ ही नंबी की हरियाली खिल उठी है। पर्यटक यहां आकर कह सकते हैं बस्तर बदल रहा है। प्रशासन नंबी के साथ ही लंकापल्ली जैसे जलप्रपातों को सुरक्षित बनाकर एडवेंचर टूरिज्म हब बनाने का प्रयास कर रहा है।

ऐसे बदलेगा नंबी का इलाका

सुरक्षा बलों की स्थायी तैनाती से इलाका अब सुरक्षित

पर्यटन सुविधा केंद्र की स्थापना की योजना

नाइट स्टे और कैंपिंग जोन का प्रस्ताव

स्थानीय युवाओं को गाइड और टूर ऑपरेटर बनाएंगे

छत्तीसगढ़ में बनेंगे स्पेशल टूरिज्म जोन

ऐसे स्थल जो सिर्फ नक्सलवाद की वजह से पर्यटकों से दूर थे अब उन्हें स्पेशल टूरिज्म जोन के रूप में डवलप करने की तैयारी चल रही है। इंद्रावती नदी से सटे भद्रकाली, मट्टीमरका, नेलसनार और तारलागुड़ा जैसे इलाके भी अब नेचर टूरिज्म से जुड़ने जा रहे हैं। बीजापुर जिले के मनोरम पर्यटन केंद्र अब बदलते बस्तर की कहानी बताने के लिए तैयार हो रहे हैं।

बीजापुर के कलेक्टर संबित मिश्रा ने कहा, ’नंबी और लंकापल्ली जलप्रपात के साथ ही जिले में ऐसे कई मनोरम पर्यटन स्थल हैं जिन्हें अब हम एक विस्तृत कार्ययोजना के साथ विकसित करने जा रहे हैं। पर्यटन केंद्र और यहां का सुरक्षित माहौल अब जिले की पहचान बदलेंगे।’

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *