सरायपाली. अग्रवाल नर्सिंग होम बसना मे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ देवेश अग्रवाल अब प्रतिदिन सुबह 9 से 2 बजे तक और शाम 04 से 08 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
फेको एवं ओकुलोप्लास्टी सर्जन) उनके द्वारा आँखों की सभी प्रकार की जांच एवं इलाज :मोतियाबिंद, कम दिखाई देना, कांचबिंद,ग्लूकोमा, आंखों में रूखापन बार-बार संक्रमण, लगातार बदलते चश्मे का नंबर, झुकी पलके,अंदर मुड़ी हुई पलकें, बाहर मुड़ी हुई पलकें,आंखों से आंसू आना, आंखों में खुजली जलन, लालिमा,आँखों की एलर्जी,अत्याधुनिक कम्प्युटराइज़्ड मशीन द्वारा आँखों की जांच किया जाता है। आंखों के महत्वपूर्ण ऑपरेशन उपलब्ध-मोतियाबिंद एवं अन्य मरीज जिन्हें ऑपरेशन की जरूरत है, उन्हें चिन्हांकित कर समय एवम दिनांक दिया जाएगा। ऑपरेशन बहुत ही न्यूनतम दरों में लेजर मशीन और फेंको मशीन द्वारा किया जाएगा।इस प्रकार आंखों की समस्याओं से अगर कोई जूझ रहा है तो डॉ देवेश अग्रवाल से एक बार परामर्श जरूर लेवे। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करें।अग्रवाल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बसना, जिला-महासमुंद (छ.ग.) 70246314947773086100
