June 16, 2025 9:31 pm

Home » ब्रेकिंग न्यूज़ » नप पिथौरा द्वारा खोले शीतल पेय प्याऊ का शुभारंभ बसना विधायक सम्पत अग्रवाल ने किया

नप पिथौरा द्वारा खोले शीतल पेय प्याऊ का शुभारंभ बसना विधायक सम्पत अग्रवाल ने किया

162 Views
उद्घाटन करते डॉक्टर संपत अग्रवाल

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमशंकर पटेल समेत अन्य नेता मौजूद रहे

पिथौरा-नगर पंचायत पिथौरा द्वारा खोले गए शीतल पेय प्याऊ का शुभारंभ बसना विधायक सम्पत अग्रवाल द्वारा वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमशंकर पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुरर्षोत्तम घृतलहरे पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेश सिंघल नगर पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी शशि डड़सेना युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक युवा मोर्चा अध्यक्ष विजयराज पटेल पार्षद पुष्पकांत पटेल संदीप सेन श्री मति रामकुंवर सिंहा कौशल मानिकपुरी विधायक प्रतिनिधि गण सुमित अग्रवाल अनूप अग्रवाल रविंदर आजमानी सुरेंद्र पांडे पुष्पराज गजेंद्र दिलीप निषाद परमित सिंह निशु माटा अजय नायक युवा मोर्चा महामंत्री सौरभ अग्रवाल हरप्रसाद पटेल प्रदीप पटेल राजा शुक्ला कन्हैया प्रधान योगेश ठाकुर पदुम सहित उपस्थित जनों की उपस्थिति में किया गया। उक्त पनघर खोलने का उद्देश्य भीषण गर्मी में राहगीरों को ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना है इस अवसर पर विधायक डॉक्टर संपत अग्रवाल ने कहा राहगीरों के सुविधा के लिए जगह–जगह पनघर खोले जाएंगे। मूलभूत सुविधाएं देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है नगर पंचायत से कहा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *