सरायपाली। प्रदेश के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ सिद्धार्थ साहू वर्मा 29 अप्रैल को दोपहर 01 बजे से अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपस्थित रहेंगे। इनके द्वारा हेड इंजरी एवं ट्रामा, ब्रेन हेमरेज, ब्रेन टयूमर, ब्रेन टी.वी. ,पीडियाट्रिक न्यूरो,मिर्गी का दौरा,कमर दर्द,गर्दन दर्द, स्पाइनल फैक्चर,माइग्रेन (सिर दर्द) मानसिक तनाव, लकवा/ स्ट्रोक दिमागी बुखार, और ब्रेन एवं स्पाइन की सभी समस्याओं का समाधान रियायती दरों में उपलब्ध है, राशन कार्ड/ आयुष्मान कार्ड द्वारा भी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना द्वारा नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। ईईजी,96 स्लाइस,सीटी स्कैन अत्याधुनिक मशीनों द्वारा भी इलाज किया जाता है। जो कोई भी ब्रेन की समस्याओं से जूझ रहे हैं वह एक बार डॉक्टर सिद्धार्थ साहू से परामर्श जरूर ले इलाज कराने के इच्छुक मरीज़ रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन के लिए नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क करे अग्रवाल नर्सिंग होम बसना,जिला- महासमुंद (छ.ग.) के नंबर से संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं:-84618-11000, 77708-68473, 77730-86100
