
कल्यान प्रताप सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा की विष्णु देव साय सरकार द्वारा चलाया जा रहा समाधान शिविर महिलाओं के साथ धोखा और छल है। साय सरकार महतारी वंदन योजना में छल कपट खेल बंद करे, उनका उपहास न उड़ाये, सभी पात्र महिलाओं के फार्म भरने के लिए महतारी वंदन योजना की पोर्टल को तत्काल प्रारंभ कर आवेदन लेकर वंचित महिलाओं योजना का लाभ दे । आगे श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा की नीयत में खोट आ गया है, आगे प्रदेश पात्र सभी महिलाओं का फार्म भराया जायेगा की नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। आने वाले महिनों में महतारी वंदन योजना बंद हो जायेगी इसकी गारंटी है। विष्णुदेव साय की सरकार ने साबित किया है कि झूठ, लफ़्फ़ाज़ी और वादाखिलाफी ही मोदी की गारंटी है। डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ का केवल शोषण कर रही है।18 से 21 वर्ष की विवाहित महिलायें पूरी तरह से ठगी गई,श्री राजपूत ने कहा कि मोदी की गारंटी के नाम से भाजपा ने महिलाओं से फार्म भरवा कर 1000 रुपये महीना देने का वादा किया था। महिलाओं के वोट हासिल कर भाजपा सत्ता में भी आ गई है और अब भाजपा की सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने में पीछे हट रही है। अब योजना के लाभ से वंचित महिलाएं 1000 रुपये महीना पाने के लिए रोजाना हो रहे समाधान शिविर में सैकड़ों महिलाए पहुंच रही हैं ? घर-घर जाकर महिलाओं से फार्म भरवाने वाले भाजपाई गायब है भाजपा महिलाओं को केवल वोट समय याद करती हैं।
