June 16, 2025 10:04 pm

Home » Uncategorized » मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन का पिथौरा आगमन, भव्य स्वागत एवं गौ सेवा कार्यों का अवलोकन

मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन का पिथौरा आगमन, भव्य स्वागत एवं गौ सेवा कार्यों का अवलोकन

194 Views

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन का पिथौरा आगमन, भव्य स्वागत एवं गौ सेवा कार्यों का अवलोकन

पिथौरा, 29 मई 2025 – राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन एवं प्रांतीय संयोजक राजनीतिक चेतना अमित चौधरी का रायपुर से भटली धाम जाते समय पिथौरा आगमन हुआ। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के युवाओं ने उनका भव्य और जोरदार स्वागत किया। स्वागत के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष को गौसेवा,जीव दया एवं पशुसंरक्षण के प्रांतीय संयोजक मनीष अग्रवाल (गौधाम) के द्वारा चांदी की गौ माता का स्मृतिचिन्ह देकर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया गया।

इस दौरान प्रांतीय उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, गौ सेवा, जीव दया एवं पशु संरक्षण प्रांतीय संयोजक मनीष अग्रवाल,समाजसेवी सतीश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित गोयल, राजा अग्रवाल झलप, विकास अग्रवाल, अमन अग्रवाल , शुभम अग्रवाल, शुभम अग्रवाल (बबलू),, श्रेय गोयल, अनमोल अग्रवाल, तुषार बंसल, भरत अग्रवाल,पंकज अग्रवाल एवं आयुष अग्रवाल सहित मंच के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश एम जैन ने गौ सेवा, जीव दया एवं पशु संरक्षण के प्रांतीय संयोजक मनीष अग्रवाल के निवास पर स्वल्पाहार किया। तत्पश्चात वे पिथौरा नगर स्थित श्री गोविंद कमला गौधाम पहुँचे, जहां उन्होंने गौमाता को हरा चारा एवं केले का भोग अर्पित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पिथौरा में चल रहे मंच के सभी सेवा कार्यों की सराहना की और गौधाम में हो रही निस्वार्थ गौ सेवा देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।


इस दौरान प्रांतीय संयोजक मनीष अग्रवाल ने कहा “राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का पिथौरा आ गमन हमारे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। उन्होंने जिस आत्मीयता से हमारे कार्यों की सराहना की, उससे हम सभी सेवाभावी कार्यकर्ताओं का मनोबल और बढ़ा है। सेवा ही जीवन का सबसे बड़ा धर्म है और हम सब मिलकर आगे भी इसी भावना से गौ सेवा, जीव दया और समाज कल्याण के कार्य निरंतर करते रहेंगे। समाज के जरूरतमंदों और निरीह प्राणियों की सेवा ही हमारे जीवन का उद्देश्य है।


सभा को संबोधित करते सौरभ अग्रवाल ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का स्वागत करना हमारे मंच के लिए गौरव का विषय है। उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन से हम सभी युवा और अधिक प्रेरित हुए हैं। समाज सेवा और गौ संरक्षण के कार्यों को हम पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ आगे बढ़ाते रहेंगे। मंच के सभी सदस्य एकजुट होकर सेवा के पथ पर निरंतर अग्रसर रहेंगे और पिथौरा को सेवा व सद्भावना का केंद्र बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”


यह आगमन पिथौरा के लिए गौरवशाली क्षण साबित हुआ है, जिसने समाज में सेवा एवं गौ संरक्षण के प्रति जागरूकता को और प्रोत्साहित किया है। मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने इस अवसर को एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है।

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *