अधिसूचना जारी: फर्जीवाड़ा रोकने की कवायद
रायपुर. राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) और व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, दोनों विभाग भर्ती परीक्षा कराते हैं। इनसे सीधे युवाओं का भविष्य जुड़ा होता है। इसमें कई बार फर्जी परीक्षार्थियों की खबरे भी आती है। इन्हें रोकने के लिए अब सीजीपीएससी और व्यापमं परीक्षाओं में शामिल होने वाले हर अभ्यर्थी को आधार कार्ड के माध्यम से ई-केवाईसी करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना जारी कर दी है।
नई व्यवस्था से यह होगा बदलाव
सीजीपीएससी और व्यापमं के फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी का आधार से ई-केवाईसी होगा। इससे दोनों संस्थानों के पास अभ्यर्थी की पहचान से जुड़ा पूरा डाटा सुरक्षित रहेगा। परीक्षा केंद्रों पर आधार डिटेल से मिलान कर परीक्षा में शामिल होने दिया जाएगा। सरकार का मानना है कि इससे डुप्लीकेट, फर्जी और भ्रामक पहचान से जुड़े मामले पूरी तरह खत्म होंगे।
इसमें कहा गया है कि आधार के जरिए ई-केवाईसी से आयोग और मंडल को अभ्यर्थियों की पूरी जानकारी (नाम, जन्मतिथि, फोटो, पता आदि) पहले से मिल जाएगी
