December 6, 2025 6:01 pm

Home » छत्तीसगढ़ » एमसीबी : देशी मदिरा दुकान डोमनहिल हेतु बघनच्चा तथा देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान पोड़ीकालरी हेतु नागपुर के लिए जिला स्तर पर लघु निविदा सूचना

एमसीबी : देशी मदिरा दुकान डोमनहिल हेतु बघनच्चा तथा देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान पोड़ीकालरी हेतु नागपुर के लिए जिला स्तर पर लघु निविदा सूचना

148 Views

रायपुर.कार्यालय छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की देशी मदिरा दुकान डोमनहिल हेतु बघनच्चा तथा देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान पोड़ीकालरी हेतु नागपुर के लिए भाड़े पर भवन लिये जाने हेतु इच्छुक निविदाकारों से बंद लिफाफा में निविदाएं (तकनीकी बिड/प्राईज बिड पृथक-पृथक) 08 जुलाई 2025 को दोपहर 02: 00 बजे तक कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी, जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी भरतपुर में आमंत्रित की जाती है। बंद लिफाफा में प्राप्त निविदाएं उपस्थित निविदाकारों के समक्ष 08 जुलाई 2025 को दोपहर 04: 00 बजे समिति द्वारा खोली जावेंगी। निविदा की विस्तृत शर्तें/नियम, निविदा प्रपत्र आदि की विस्तृत जानकारी अवकाश के दिवसों को छोड़कर निविदा प्रस्तुत करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि के एक दिवस पूर्व तक कार्यालयीन समय पर कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी सह जिला प्रबंधक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पाेरेशन लिमिटेड जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर से रूपये 500/-(पांच सौ मात्र) के बैंक ड्राफ्ट (प्रबंधक, सी.एस.एम.सी.एल. जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के नाम से) जमा कर प्राप्त की जा सकेगी।

 

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *