December 6, 2025 12:35 pm

Home » स्वास्थ्य » ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में सफलतापूर्वक किया गया घुटने का प्रत्यारोपण

ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में सफलतापूर्वक किया गया घुटने का प्रत्यारोपण

18 Views

सरायपाली. – उम्र, दर्द और भरोसे पर जीत की कहानी संबलपुर (ओडिशा) निवासी  सागर मिर्धा, उम्र 81 वर्ष, पिछले कई वर्षों से घुटनों के दर्द और गठिया-वात (Rheumatoid Arthritis) से परेशान थे।धीरे-धीरे दर्द इतना बढ़ गया कि चलना-फिरना लगभग असंभव हो गया था।दवाइयाँ शुरू में असर करती थीं, लेकिन समय के साथ मेडिसिन का असर कम होता गया, और घुटनों की हड्डियाँ घिसने लगीं।इतना ही नहीं, बढ़ती उम्र के साथ उनके शरीर में ब्लड की कमी (Anemia) भी पाई गई,जिससे सर्जरी करना और भी चुनौतीपूर्ण हो गया था।कई डॉक्टरों ने इस उम्र में सर्जरी का रिस्क लेने से मना किया।लेकिन जब परिवार उन्हें ओम हॉस्पिटल, सरायपाली लेकर आया,तो वहाँ के अनुभवी ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सौरभ अग्रवाल ने पूरी स्थिति को विस्तार से समझाया और भरोसा दिलाया कि अगर सही देखभाल और तैयारी के साथ सर्जरी की जाए।”डॉ.अग्रवाल ने पहले उनका ब्लड लेवल नियंत्रित किया,उन्हें विशेष मेडिकल सपोर्ट और टीम मॉनिटरिंग में रखा गया।सब तैयारियों के बाद टोटल नी रिप्लेसमेंट (TKR) सर्जरी की गई —और डॉ. साहब के अनुभव और सावधानी के कारण यह सर्जरी पूरी तरह सफल रही।अब 81 वर्षीय  सागर मिर्धा न केवल दर्द-मुक्त हैं,बल्कि आत्मविश्वास के साथ फिर से चलने-फिरने लगे हैं।

उनके परिवार ने कहा —

> “हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी उम्र में इतनी बड़ी सर्जरी बिना किसी जटिलता के सफल हो जाएगी,

लेकिन डॉ. सौरभ अग्रवाल और उनकी टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया।”

🌿 आज मिर्धा सबको यही संदेश देते हैं —

> “उम्र या बीमारी से डरिए मत, सही डॉक्टर और सही जगह पर भरोसा रखिए।

ओम हॉस्पिटल, सरायपाली में हर उम्र के मरीज के लिए सुरक्षित और आधुनिक इलाज संभव है।”

— आपका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता —

📍 ओम हॉस्पिटल, सरायपाली

📞 संपर्क हेतु – 07725-299360,8370008558

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *