सरायपाली।लैप्रोस्कोपी (दूरबीन पद्धति) सर्जिकल कैम्प दिनांक :21 एवं 22 सितम्बर रविवार एवं सोमवार को न्यू भारती हॉस्पीटल सरायपाली में आयोजन किया गया है।
इस कैंप में बच्चेदानी ऑपरेशन दूरबीन पद्धति से मात्र 30000/-,नसबंदी ऑपरेशन दूरबीन पद्धति से मात्र – 8000/-
बच्चेदानी ऑपरेशन ओपन मात्र-25000/-
नसबंदी ऑपरेशन ओपन मात्र-6000
नॉर्मल डिलीवरी मात्र-8000/-
सिजेरियन डिलीवरी मात्र-25000/-
में किया जाता है। इसके अलावा ऑपरेशन चार्ज, डॉक्टर चार्ज, नसिंग चार्ज, आई.सी. यू., बेड चार्ज, दवाइयां सब कुछ (कोई अतिरिक्त शुल्क नही नहीं लिया जाएगा। लैप्रोस्कोपिक (दूरबीन पद्धति) सर्जरी के फायदे जैसे-छोटे चीरे,मरीज को दर्द कम होता है,अस्पताल से एक दो दिन में छुट्टी,कम संक्रमण (इन्फेक्शन) की संभावना,आप जल्दी ही अपनी सामान्य गतिविधियों में वापस आ जाते है, और इस शिविर में उपलब्ध विशेषज्ञ चिकित्सक:-
डॉ.कुलदीप वशिष्ट (एम.डी.,डी.एम.आर.डी., डी.एन.बी. रेडियोडायग्नोसिस सीनियर रेडियोलॉजिस्ट),डॉ.रेनू वशिष्ट (एम.बी.बी.एस.,डी.एन.बी. प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉ.अकरम खत्री (एम.बी.बी.एस.,एम.एस. जनरल एंड लेप्रोस्कोपिक सर्जन) डॉ.जोसेफ डेविस (विशेषज्ञ क्रिटिकल केयर मेडिसिन ऐनेस्थेसियोलॉजिस्ट M.B.B.S.,D.A.)के विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे। अधिक से अधिक मरीज इस शिविर में सर्जरी से संबंधित परामर्श एवं ईलाज करवा सकते हैं।
इलाज करवाने की इच्छुक मरीज रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन हेतु सम्पर्क करें। 8120226666, 7773000720 न्यू भारती हॉस्पीटल सरायपाली जिला-महासमुन्द (छ.ग.)






Users Today : 20
Users Yesterday : 43