30 Views
सरायपाली.कल्पना नर्सिंग होम कर्रा भौना में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.अर्चना बरिहा प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगी। उनके द्वारा उपलब्ध उपचार-सामान्य डिलीवरी, आपरेशन द्वारा डिलीवरी, नसबंदी, बच्चे खराब होने पर सफाई (गर्भपात /इलाज), ये सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। इसके अलावा देखा जाए तो अब अब बड़े-बड़े शहरों की और रुख नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है। और अब से डॉ. अर्चना बरिहा कल्पना नर्सिंग होम में 24 घंटे की सेवा के लिए स्थायी रूप से उपलब्ध रहेंगी। रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन के लिए संपर्क करें7974154762:9202133358






Users Today : 10
Users Yesterday : 43