June 16, 2025 8:45 pm

Home » देश » शाहजहांपुर हत्याकांड: हत्यारे पिता ने कैसे की चारों बच्चों की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

शाहजहांपुर हत्याकांड: हत्यारे पिता ने कैसे की चारों बच्चों की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

286 Views

यूपी के शाहजहांपुर स्थित गांव मानपुर चचरी में एक पिता ने धारदार हथियार से अपने चार बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मरने वाले बच्चों में तीन बेटियां और एक बेटा है। बुधवार को हुई इस घटना में मारे गए बच्चों और कातिल पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में पिता राजीव द्वारा की गई निर्दयतापूर्वक हत्या का पूरा ब्योरा है। राजीव ने एक-एक कर बच्चों का मुंह दबाया फिर गड़ासा से वार कर मौत के घाट उतार दिया।




Trending Videos

Shahjahanpur Murder case How killer father kill all four children details revealed in post-mortem report

2 of 8

चार बच्चों की हत्या कर पिता ने दी थी जान
– फोटो : अमर उजाला


दो बेटियों की गर्दन पीछे से कटी थी, जबकि दो बच्चों की आगे से

 

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, गड़ासे का एक ही वार किया गया था। कीर्ति और प्रगति पेट के बल लेटी हुई थीं। उनकी गर्दन पीछे से कटी हुई थी। स्मृति और ऋषभ का सामने से गला कटा हुआ था। गड़ासे को उसने चारपाई पर ही रख दिया। संभावना है कि बेड को खड़ा करने के बाद स्लैब पर चढ़कर साड़ी को कुंडे में फंसाकर फंदे से लटक गया। उसके हाथ खून से रंगे हुए थे।


Shahjahanpur Murder case How killer father kill all four children details revealed in post-mortem report

3 of 8

Shahjahanpur Murder: गमजदा पृथ्वीराज
– फोटो : अमर उजाला


रात 12 बजे तक जिंदा थे सभी

 

राजीव की बड़ी बेटी 13 वर्षीय स्मृति गांव के स्कूल में कक्षा आठ और कीर्ति (नौ वर्ष) कक्षा पांच में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 11 बजे बेटी कीर्ति अपने दादा पृथ्वीराज के पास आकर लेटी तो राजीव उसे उठाकर कमरे में ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। छोटी बेटी प्रगति (सात वर्ष) और बेटा ऋषभ (पांच वर्ष) पहले से ही चारपाई पर सो रहे थे। रात 12 बजे तक पृथ्वीराज ने शौचालय के टैंक के ऊपर से झांककर देखा तो बच्चे चारपाई में मच्छरदानी के अंदर सो रहे थे।


Shahjahanpur Murder case How killer father kill all four children details revealed in post-mortem report

4 of 8

शाहजहांपुर हत्याकांड
– फोटो : अमर उजाला


दादा की आंखों देखी 

 

पृथ्वीराज के मुताबिक, रात में चारों बच्चों के साथ राजीव घर में सोया था। बृहस्पतिवार सुबह सात बजे उन्होंने पौत्र को चाय पीने के लिए बुलाया। काफी देर बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो वह बाहर बने शौचालय से चढ़कर घर में दाखिल हुए। अंदर एक चारपाई पर स्मृति, दूसरी पर ऋषभ, तीसरी पर कीर्ति और प्रगति के लहूलुहान शव पड़े थे। चारों के गले रेते गए थे। वारदात से पहले दिन में ही उसने अपनी पत्नी कौशल्या को पीटकर घर से भगा दिया था।


Shahjahanpur Murder case How killer father kill all four children details revealed in post-mortem report

5 of 8

घटना के बाद घर के बाहर जुटे लोग
– फोटो : अमर उजाला


रिश्तेदारों ने दिखाई दरियादिली पर राजीव को नहीं हुई बर्दाश्त

 

परिवार की गरीबी और राजीव की मानसिक स्थिति को देखते हुए रिश्तेदार उनके बच्चों को पालने के लिए तैयार थे, पर राजीव को यह मंजूर नहीं था। कुछ समय पहले राजीव का बहनोई राजकुमार उसकी बेटी कीर्ति को अपने शाहबाद स्थित घर ले गया था। इस पर राजीव ने उसे कई बार कॉल की। कहा कि बेटी को वापस छोड़ जाओ, वरना तुम्हारे घर में आग लगा देंगे। इसके बाद राजकुमार कीर्ति को घर छोड़ गए थे।


Source link

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *