डॉक्टर अग्रवाल ने कहा की मैं स्वयं भगवान जगन्नाथ जी का परम भक्त हूँ । मैं आज जो कुछ भी हूँ भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से हूँ ।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में करण उत्कल समाज पिथौरा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ
पिथौरा
उत्कल दिवस के उपलक्ष्य में करण उत्कल महिला मंच के द्वारा सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन किया गया । स्थानीय अग्रसेन भवन में सर्व प्रथम समाज के प्रमुख महिलाओं द्वारा भगवान श्री जगन्नाथ जी के छाया चित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । उत्कल दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के प्रथम चरण में करण उत्कल समाज पिथौरा के नव नियुक्त पदाधिकारियों का सपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमे नव नियुक्त अध्यक्ष नंद कुमार महंती, उपाध्यक्ष घनश्याम महंती , सचिव आकाश महंती, कोसा अध्यक्ष सतीश पटनायक, संघठन प्रभारी देवा महंती को समाज के वरिष्ठ सदस्य शिवशंकर पटनायक के द्वारा समाज के प्रति निष्ठा एवं समर्पित रूप से कार्य करने सप्ताह दिलाई गई ।

अतिथियों के स्वागत पश्चात समाज की महिलाओं द्वारा उड़ीसा राज्य के वंदे उत्कल जननी छत्तीसगढ़ राज गीत अरपा पैरी के धार के पश्चात समाज के सदस्य अनिल पटनायक द्वारा गणेश वंदना गीत गाया गया । सर्व प्रथम करण उत्कल महिला मंच की अध्यक्षा अर्चना महंती स्वागत भाषण प्रस्तूत की विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित स्नेहा महंती ,अमित महंती, एवं मनोहर महंती ने कार्यक्रम को संबोधित किए। समाज की सदस्या लीना महंती और लोपामुद्रा महंती ने उड़िया संस्कृति उत्कल दिवस एवं उत्कल समाज पिथौरा इकाई के बारे में उड़िया एवं हिंदी भाषा में कार्यक्रम को संबोधित किया साथ ही बागबहरा से आये सामाजिक सदस्य सुरेश महंती ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में पिथौरा नगर पंचायत अध्यक्ष देवेश निषाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की उड़िया नृत्य उड़ीसा की कला पूरे देस में प्रसिद्ध है छत्तीसगढ़ का पड़ोसी राज्य से लगे छत्तीसगढ़ में इसका प्रभाव देखने को मिलता है पिथौरा नगर की समस्त जानता को उत्कल दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । करण उत्कल समाज पिथौरा के अध्यक्ष नंद कुमार महंती मंच के माध्यम से उत्कल दिवस की बधाई देते हुए माँग पत्र का पठन किया ।
कार्यक्रम को अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ साहित्यकार शिवशंकर पटनायक ने उड़िया संस्कृति ,उड़ीसा राज्य एवं उत्कल दिवस के बारे में विस्तार से बताया । मुख्य अतिथि डॉक्टर संपत अग्रवाल विधायक बसना ने कार्यक्रम को संबोधित समस्त समाज जनों को उत्कल दिवस की बधाई दी ।
डॉक्टर अग्रवाल ने कहा की मैं स्वयं भगवान जगन्नाथ जी का परम भक्त हूँ । मैं आज जो कुछ भी हूँ भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से हूँ ।
डॉक्टर अग्रवाल ने कहा की मैं स्वयं भगवान जगन्नाथ जी का परम भक्त हूँ । मैं आज जो कुछ भी हूँ भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से हूँ । मैंने विगत बीस वर्षों से उड़ीसा में पुरी के जगन्नाथ मंदिर में लगातार प्रभु की सेवा की है । आज पर्यंत तक उड़ीसा राज्य में मेरा व्यवसाय संचालित है ।उड़िया संस्कृति और संस्कारों से मैं भलीभांति परिचित हूँ ।करण उत्कल समाज पिथौरा की माँग पर बसना विधायक डॉक्टर सम्पत अग्रवाल ने सामाजिक भवन हेतु 21 लाख एवं बोर खनन और मोटर पंप की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन आकाश महंती ,देवा महंती ने किया । नगर के अन्य समाज से आये सदस्यों नगर के विभिन्न समित्ति एवं पत्रकार संघ को मंच से सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम के अंतिम चरण में समाज के बच्चो ने छत्तीसगढ़ी ,हिंदी, एवं उड़िया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी , समाज के युवा सदस्य के साथ -साथ महिलाओं ने भी भजन हिंदी एवं उड़िया गीतों से समा बांध दिया ।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य बीजू पटनायक ने प्रति वर्ष के भांति स्वय प्रतिदिन अपने आमदनी से बचाकर गुल्लक में एकत्रित किए पैसों को समाज को भेंट किया इस सराहनीय कार्य के लिए समाज ने बीजू पटनायक को धन्यवाद दिया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संचालन रश्मि महंती ,राधा महंती ,अनिता महंती पूजा महंती ने किया । इस कार्यक्रम में पिथौरा के साथ – साथ महासमुंद ,बागबहरा, आरंग, रायपुर , झलप , बसना, ढाबाखार एवं सराईपाली के सामाजिक जन सामिल हुए ।आभार प्रदर्शन समाज के वरिष्ठ सदस्य मधु महंती ने किया
