सरायपाली: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में किडनी रोग के विशेषज्ञ डॉ रविधर आज 06 जून को दोपहर 12 बजे से उपस्थित रहेंगे।उनके द्वारा सभी प्रकार के किडनी रोग व पथरी का इलाज एवं सर्जरी किया जाता है किडनी रोग एवं प्रतिदिन डायलिसिस की सुविधा के अंतर्गत उपलब्ध उपचार:-डायबिटिक किडनी का इलाज,किडनी फेल्योर का इलाज, किडनी में सूजन एवं संक्रमण का इलाज,मूत्रमार्ग का संक्रमण एवं पथरी की समस्या,प्रोस्टेट ग्रंथि की समस्याओं का इलाज,एक्यूट एवं क्रोनिक किडनी डिजीज,पेशाब संबंधित शिकायतें, झाग आना,रक्त अल्पता, कमजोरी पैरों में सूजन (एडिमा),डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर एवं मोटापे से ग्रस्त मरीज अपनी किडनी की जांच अवश्य कराएं। इश्क है तेरी कितनी ड्रॉप से संबंधित जो कोई भी बीमारियों से जूझ रहा है,वह एक बार अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में डॉक्टर रवि धर से एक बार परामर्श जरूर लेवे और अपनी पूरा अपनी रिपोर्ट साथ में लाएं।जिले का सबसे बड़ा और एडवांस 5 बिस्तरों वाला डायलिसिस यूनिट अग्रवाल नर्सिंग होम बसना राशन /आयुष्मान कार्ड द्वारा निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है पूर्ण पंजीयन अनिवार्य है अधिक जानकारी लके लिए दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
