49 Views
सरायपाली.वी.वाय. हॉस्पिटल रायपुर के प्रसिद्ध ब्रेन, स्पाईन एवं नसों के विशेषज्ञ डॉ. अमित मुखर्जी आज सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित रहेंगे। उनके द्वारा न्यूरो सर्जन नसों की चोट, गर्दन दर्द,दिमाग का टी.बी, कमर एवं पैरों का दर्द, मिर्गी, दौरे या झटके आना, शरीर एवं हाथ- पैरों में झुनझुनी, सिर में चोट, सायटिका, लकवा, सिर दर्द के जैसे रोगों का इलाज किया जाता है।
