सरायपाली।श्री श्याम हॉस्पिटल भंवरपुर में नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.भारती पटेल(MBBS,MD) प्रतिदिन समय : सुबह 10:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे और शाम 4 से 8 बजे तक उपस्थित रहेंगे।
उनके द्वारा उपलब्ध इलाज:-गर्मी में बच्चों को ना हो जाए।
डिहाइड्रेशन इससे संबंधित लक्षणों को न करें अनदेखा जैसे:-कम पेशाब लगना,रोने पर आंसू न निकलना,होंठों का फटना,मुंह में सूखापन,सुस्ती व नींद आना,रोना या चिड़चिड़ापन तेज सांस आना या दिल की धड़कन तेज होना,
इसके अलावा बच्चों की सुविधा भी दी गई है-नवजात शिशुओं के लिए विशेषज्ञों की उपस्थिति में देखभाल,नवजात शिशु से लेकर बढते उम्र के बच्चों संबंधित सभी समस्याओं का ईलाज,शिशु आहार एंव बच्चों के न खाने से जुड़ी समस्याओं के लिए उचित मार्गदर्शन
और ओपीडी की सुविधा निःशुल्क दी गई है।इस प्रकार दिए गए लक्षणों से संबंधित सभी का ईलाज कम एवं न्यूनतम दरों पर किया जाता है।इलाज करवाने की इच्छुक मैरिज दिए गए नंबरों पर संपर्क करें।7772056711,7772056655भंवरपुर-सरायपाली रोड, ब्लॉक बसना, जिला महासमुंद (छग) 9669669266
