सरायपाली.NABH एंट्री लेवल से मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल ओम हॉस्पिटल सरायपाली में थायरॉयड की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक किया गया।ओड़िशा के मरीज को मिला नया जीवन। विगत कुछ दिनों से रानीपाली, ओड़िशा निवासी मरीज अष्टमी सिका गंभीर थायरॉयड ग्रंथि की समस्या से लंबे समय से पीड़ित थे। लगातार बढ़ती परेशानी और स्वास्थ्य में गिरावट के कारण परिवार चिंतित था। इस दौरान कई जगह इलाज के बाद भी संतोषजनक राहत नहीं मिली, तब उम्मीद लेकर मरीज को ओम हॉस्पिटल सरायपाली लाया गया।और जांच के दौरान थायरॉयड ग्रंथि में गंभीर समस्या पाई गई, जिसके बाद चिकित्सकीय सलाह पर हेमिथायरॉयडेक्टमी (Hemithyroidectomy) ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। यह जटिल सर्जरी ओम हॉस्पिटल सरायपाली के वरिष्ठ जनरल सर्जन डॉ. राकेश साहु द्वारा अत्यंत कुशलता और आधुनिक तकनीक के माध्यम से सफलतापूर्वक संपन्न की गई। और सर्जरी पूरी तरह सुरक्षित रही और ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है।चिकित्सकों के अनुसार समय पर इलाज और सही सर्जिकल निर्णय के कारण मरीज को गंभीर जटिलताओं से बचाया जा सका। वर्तमान में मरीज स्वस्थ है और शीघ्र ही सामान्य जीवन में लौटने की उम्मीद है। मरीज अष्टमी सिका एवं उनके परिजनों ने डॉ. राकेश साहु, ओम हॉस्पिटल सरायपाली के समस्त डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और प्रबंधन टीम के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। और परिजनों का कहना है कि उन्हें यहां न केवल बेहतर इलाज मिला बल्कि मानवीय संवेदनाओं के साथ देखभाल भी की गई। इस प्रकार निश्चित रूप से देखा जाए तो इस प्रकार की जटिल समस्याओं का निवारण अब स्थानीय अस्पताल मैं भी हो रहा है जो एक संतोषजनक विषय है।
ओम हॉस्पिटल सरायपाली निरंतर उन्नत चिकित्सा सुविधाओं और अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है। इस सफल सर्जरी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अब जटिल ऑपरेशनों के लिए बड़े शहरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है।आपका स्वास्थ्य, हमारी प्राथमिकता स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय के पास, नेशनल हाइवे, सरायपाली (छ.ग.)संपर्क करें :- Ph-07725-299360, Mob-8370008558, 7416161671
हमारे अन्य ब्रांच-ओम हॉस्पिटल एच.पी.पेट्रोल पम्प के पास महादेवघाट, रायपुर (छ.ग.) संपर्क – 83700-08551
ओम हॉस्पिटल हटा ग्राउंड के सामने, जगदलपुर (बस्तर) संपर्क – 8435908123,ओम हॉस्पिटल खरोरा रोड, बहेसर (तिल्दा) संपर्क- 7000374946, 9302734809






Users Today : 5
Users Yesterday : 43