म्यांमार-थाईलैंड भूकंप पर सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने कहा, ‘बिम्सटेक क्षेत्र में मौसम की चरम घटनाओं और प्राकृतिक आपदाओं का खतरा बना रहता है। इसकी प्रासंगिकता आज म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप में देखी जा सकती है। आपदा प्रबंधन में सहयोग और एचएडीआर (मानवीय सहायता और आपदा राहत) अभ्यासों के माध्यम से हमारे आपदा प्रबंधन अधिकारियों के बीच सहयोग भारत के लिए प्राथमिकता वाला क्षेत्र रहा है’।
#WATCH | Delhi | On the Myanmar-Thailand earthquake, Secretary (East) Jaideep Mazumdar says, “The BIMSTEC region is prone to extreme weather events and natural disasters. Its relevance can be seen today in the devastating earthquake in Myanmar and Thailand. Collaboration in… pic.twitter.com/UmGdHsoZD0
— ANI (@ANI) March 28, 2025
05:26 PM, 28-Mar-2025
म्यांमार में हुए नुकसान की रिपोर्ट का विश्लेषण जारी- विदेश सचिव
म्यांमार-थाईलैंड भूकंप पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, ‘हम वर्तमान में मुख्य रूप से म्यांमार में हुए नुकसान की रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं। हम म्यांमार के अधिकारियों के संपर्क में हैं और सहायता और राहत सामग्री की सटीक आवश्यकताओं पर भी विचार कर रहे हैं। जब भी इस तरह की प्राकृतिक आपदाएं आई हैं, भारत हमेशा पड़ोस में सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाला देश रहा है’।
#WATCH | Delhi | On the Myanmar-Thailand earthquake, Foreign Secretary Vikram Misri says, “…we are currently analysing report of damage primarily in Myanmar. We are in touch with the authorities in Myanmar and are also looking at the exact requirements in terms of the… pic.twitter.com/cQd946UoSR
— ANI (@ANI) March 28, 2025
05:20 PM, 28-Mar-2025
बैंकॉक में भूकंप के डर से सड़कों पर दिखे लोग
यूएसजीएस के अनुसार आज म्यांमार के सागाइंग में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी झटके महसूस किए गए।
#WATCH थाईलैंड | यूएसजीएस के अनुसार आज म्यांमार के सागाइंग में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। बैंकॉक में भी झटके महसूस किए गए।
वीडियो थाईलैंड से है। pic.twitter.com/XKiBtolYdM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 28, 2025
04:37 PM, 28-Mar-2025
चीन के युन्नान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
म्यांमार की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि युन्नान में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:20 बजे भूकंप महसूस होने पर प्रांतीय राजधानी कुनमिंग के लोग खतरे से बचने के लिए बाहर आ गए और काफी देर तक बाहर ही रहे।
वहीं म्यांमार की सीमा से लगे शिशुआंगबन्ना दाई स्वायत्त प्रान्त के जिंगहोंग शहर के निवासी ली झिहाओ ने कहा कि उन्होंने लगभग एक मिनट तक भूकंप महसूस किया। भूकंप का केंद्र 21.85 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 95.95 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र की तरफ से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप 30 किलोमीटर की गहराई पर आया।
04:31 PM, 28-Mar-2025
भूकंप पीड़ितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
थाईलैंड में भूकंप से प्रभावित हुए लोगों के लिए बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन और आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं। थाईलैंड में भारतीय नागरिक किसी भी तरह की मदद के लिए आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क कर सकते हैं।
The Embassy of India, Bangkok, issues an emergency number, +66 618819218, for Indian nationals in Thailand, which they can use in case of any emergency.
“After powerful earthquake tremors recorded in Bangkok and in other parts of Thailand, the Embassy is closely monitoring the… pic.twitter.com/neA2YJtVz8
— ANI (@ANI) March 28, 2025
04:10 PM, 28-Mar-2025
बैंकॉक में 90 लापता, राहत और बचाव कार्य जारी
थाईलैंड के रक्षा मंत्रालय ने 90 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। सरकार ने बताया कि बहुमंजिला इमारत गिरने के बाद तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 90 लोग लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Thai defence minister says 90 missing and 3 dead at site where high-rise under construction collapsed in a quake, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) March 28, 2025
03:58 PM, 28-Mar-2025
Myanmar Thailand Earthquake Live: म्यांमार और बैंकॉक में तेज भूकंप से तबाही, दोनों देशों में आपातकाल का एलान
म्यांमार में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन करने का प्रयास जारी है। रिक्टर पैमाने पर सबसे तेज झटकों की तीव्रता 7.7 मापी गई। चार घंटे से भी कम समय में चार भूकंप के झटकों के कारण जनता डरी हुई है। थाईलैंड में प्रधानमंत्री ने आपातकाल का एलान कर दिया है। भारत ने भी हरसंभव मदद करने का वादा किया है।
भूकंप के बाद आपातकाल का एलान, दहशत में बैंकॉक की जनता
बैंकॉक में रहने वाली एक महिला भूकंप के झटकों से आतंकित दिखी। महिला ने कहा कि हर कोई डरा हुआ है, बच्चे भूखे हैं…घरों के बाहर बैठे हैं…स्थिति बहुत खराब है। प्रधानमंत्री ने आपातकाल की घोषणा की है। इस महिला ने सभी लोगों से बैंकॉक के लिए प्रार्थना करने की अपील भी की।
