June 16, 2025 9:20 pm

Home » Uncategorized » ठेकेदार ने निर्माणाधीन सड़क पर संकेतक नहीं लगाया तो नागरिकों ने ही लगा दिया बोर्ड, प्रशासन से सिखाया त्याग और की समर्पण भावना

ठेकेदार ने निर्माणाधीन सड़क पर संकेतक नहीं लगाया तो नागरिकों ने ही लगा दिया बोर्ड, प्रशासन से सिखाया त्याग और की समर्पण भावना 

36 Views

प्रशासन का ढील मूल रवैया, इधर ठेकेदार की मनमानी से परेशान नगरवासियों ने खुद से लगाया संकेतक बोर्ड, आवश्यकता पड़ी तो निर्माण कार्य करने को तैयार नगरवासी

करीब डेढ़ वर्षों से निर्माणाधीन गौरव पथ में नगरवासियों का समर्पण देखते बनता है

प्रशासन नतमस्तक फिर जनता क्या करे यह बात एक नगरवासी की जुबानी। नाम न छापने की शर्त पर कहा ठेकेदार की गौरव पथ योजना में मनमानी देखते बनती हैनाली निर्माण में विसंगति के बाद अब सड़क निर्माण में लोग जान जोखिम में डाल रहे फिरभी कोई विरोध नहीं। तानाशाही का जवाब प्रशासन के पास भी नहीं 

तो आखिर जनता कहा जाए अब जनता इसे ही सर्वोपरि आदेश मान कर नजरअंदाज कर तय मापदंडों के विपरीत कार्यों में समर्पण दे दिया है आवश्यकता पड़ी तो ठेकेदार के लिए मजदूरी भी करने को तैयार है

बात कर रहे है निर्माणाधीन गौरवपथ मार्ग जहां एक ओर सड़क पानी टंकी के आगे बंद है लेकिन सड़क किनारे कोई संकेतक नहीं लगा। रोजाना सैकड़ों वाहन उस मार्ग से परेशान होकर वापस लौटते है समस्या देखते नगरवासियों ने पहले तो सोशल मीडिया में सांकेतिक बोर्ड की मांग की फिर ठेकेदार की डेढ़ वर्षों कार्यशैली को याद कर खुद ही सांकेतिक बोर्ड लगा दिया इसकी चर्चा अब सोशल मीडिया में चल रही है। हैरानी की बात तो यह है यह चर्चा प्रशासनिक अधिकारियों के चैम्बर में क्यों नहीं पहुंच रही? क्या वह उस सड़क का इस्तेमाल नहीं करते? या फिर गांधी बाबा के उपदेशों का प्रभाव है जो ऐसे हिटलरशाही मामलों में भी सहनशीलता बरतना सीखा गए। जनता पूछ रही है तो फिर प्रदर्शन कब से करना है?

पिथौरा – ठेकेदार के सुस्त रवैये से परेशान होकर नगर के युवा नागरिकों ने संकेतक बोर्ड स्वयं तैयार कर लगाया

क्रमशः

live36garh
Author: live36garh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *