सरायपाली। स्व.राजा वीरेंद्र बहादुर सिंह शासकीय महाविद्यालय सरायपाली के प्राचार्य एवं हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ संध्या भोई के संरक्षण और मार्गदर्शन से सरायपाली में स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को दिनांक 8 से 15मई 2025 तक समाचार एजेंसी “पत्रिका” और हिंदी विभाग के द्वारा इंटर्नशिप कराया गया । और 30 घंटे का प्रशिक्षण दिया गया।
बता दें स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के पाठ्यक्रम में प्रश्न पत्र के रूप में “इंटर्नशिप” सम्मिलित है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को 30 घंटे का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण करना है । इसी क्रम में विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम में शामिल शीर्षक अनुसार छः दिनात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम, जिसमें प्रति दिन 5-5 घंटे का कुल 30 घंटे का प्रशिक्षण “पत्रिका” समाचार एजेंसी के संवाददाता सौरभ गोयल द्वारा समाचार लेखन, रिपोर्टिंग, कन्टेंट निर्माण और डिजिटल मीडिया के बारे में पूर्ण जानकारी प्रदान की गई, जिसमें महाविद्यालय के स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के सभी विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी निभाई । इस छःदिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भोई ,सहायक प्राध्यापक डॉ. चंद्रिका चौधरी,अनिल तांडी, आरती साहू और समाचार एजेंसी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
