सरायपाली.शुभा नर्सिंग होम झिलमिला सरायपाली में अब पाए दर्द से राहत बिना किसी ऑपरेशन के सिर्फ शुभा नर्सिंग होम में जहाँ दर्द का सही इलाज आधुनिक दवाइयों और इंजेक्शन के द्वारा किया जाता है।
और इंटरवेंशनल पेन मैनेजमेंट क्या है ? इंटरवेंशनल पेन मैनेजमेंटके अंतर्गत खास तरह की इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।
जिसमें दर्द निवारक दवा शरीर के दर्द प्रभावित हिस्से (Pain generator) में पहुंचाई जाती है।कमर दर्द,स्लिप डिस्क,गर्दन का दर्द,घुटनों का दर्द से संबंधित सभी प्रकार के इलाज किया जाता है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ दर्द विशेषज्ञ डॉ. भागेश्वर पटेल( MBBS, DA (Anesthesia) निश्चेतना, क्रिटिकल केयर एवं दर्द प्रबंधन स्पेशलिस्ट)प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे और
उनके द्वारा सरदर्द / माइग्रेन,नसों का दर्द, कमर दर्द स्लिप डिस्क ,घुटनों का दर्द का इलाज किया जाता है।
इलाज करवाने की इच्छुक मरीज इलाज करवाने से पूर्व रजिस्ट्रेशन एवं पंजीयन के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं शुभा नर्सिंग होम जगन्नाथ पेट्रोल पम्प के पास (पुराना आर. के. मॉल),91316 22029 झिलमिला, सरायपाली
