सरायपाली : कैंसर से पीड़ित मरीजों के लिए सुनहरा अवसर प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रमेश कोठारी अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में आज 19 अप्रैल को उपलब्ध रहेंगे। जिनके द्वारा कैंसर से जुड़ी समस्याओं का निदान एवं उपचार किया जाएगा। कैंसर के लक्षण या चेतावनी : अचानक भूख एवं वजन कम होना, शरीर के किसी भाग में सूजन या गठान, असामान्य सिर दर्द, बेहोशी, चक्कर, उल्टी, याददाश कम होना, खून की कमी,पेशाब या मल के रंग में परिवर्तन,कब्ज, मल में खून आना, लंबे समय से खांसी, बलगम में खून, हड्डियों में असामान्य दर्द या गठान, असामान्य गर्भाशय रक्तस्राव ,रजोनिवृत्ति (मेनोपॉज) के बाद रक्तस्राव आदि
अगर आप भी ऊपर लिखी किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो आज ही अग्रवाल नर्सिंग होम से संपर्क करें एवं अपने रोग का निदान कारण, यहां पर बीजू कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड द्वारा भी इलाज की सुविधा उपलब्ध है।अग्रवाल नर्सिंग होम बसा जिला महासमुंद छत्तीसगढ़संपर्क सूत्र: 84618 11000, 7770868473, 7773086100
